Celebrating Patidar leader Alpesh Kathiria with his friends in Surat of Gujarat was overwhelming. The police have detained Alpesh and his associates due to celebrations by breaking the Corona Protocol. Let us know that this action has been taken after the video went viral on social media.
गुजरात के सूरत में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना भारी पड़ गया. कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर सेलिब्रेशन करने के चलते पुलिस ने अल्पेश और उनके साथियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया गया है.
#GujaratNews #AlpeshKatheria #GujaratPolice